Bihar Apna Khata 2023 – बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, खसरा संख्या, जमाबंदी देखे

0
2933
Bihar Land Record 2023

Bhumi Jankari 2023 | Latest Land Records Bihar | Bihar Apna Khata | बिहार अपना खाता ऑनलाइन । बिहार जमाबंदी । बिहार खसरा संख्या । दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस | Bihar Bhulekh Apna Katha | बिहार लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक | Bhu Naksha (Map) Bihar | Bhumi Jankari Bihar.

बिहार में रहने वाले कोई भी व्यक्ति कभी भी घर बैठे बिहार सरकार राजस्व और भूमि सुधार विभाग के माध्यम से अपना भूमि रिकॉर्ड (Bihar Land Record) की जांच कर सकते है। बिहार सरकार ने Bihar Apna Khata पोर्टल की एक आधिकारिक वेबसाइट @land.bihar.gov.in लांच कर दिया है।

यहाँ बताया गया है आप मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से घर बैठ भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा, खतौनी, Land Records को ऑनलाइन प्रक्रिया से कैसे चेक कर सकते है। आप Bihar Bhulekh की आधिकारिक वेबसाइट @biharbhumi.bihar.gov.in पर बिहार के हर भूमि रिकॉर्ड (Land Records Bihar) की जानकारी देखी जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Bihar Apna Khata Land Records 2023 (बिहार भूमि जानकरी, खसरा खतौनी)

बिहार सरकार ने बिहार वासियो की परेशानी को दूर करने के लिए Bihar Apna Khata Land Records online शुरू किया है. ताकि आप भूलेख या अपनी जमीन का Naksha या Bhumi Jankari ऑनलाइन देख सके. बिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से बिहार भूमि रिकॉर्ड (Land Records Bihar), New भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा, खतौनी ऑनलाइन निकालें खतौनी निकालने, खेत के कागजात, खाते की जानकारी आदि देख सकते हैं।

बिहार अपना खाता, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा, खतौनी देखने के लिए अब कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। आप घर बैठे और स्मार्टफोन चलाकर बिहार की सभी भूमि का विवरण प्राप्त कर सकते है। अगर आपके पास जमीन है तो आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट @biharbhumi. bihar.gov.in पर जाकर जमीन का रिकॉर्ड (Land Records) ऑनलाइन देखे. अगर आप भी अपना भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देखना चाहते है तो निचे दिए सभी step को follow करके देख सकते है.

Bihar Bhulekh Portal 2023 के लाभ (Advantage)

  • बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग के पोर्टल से अपनी जमीन का नक्शा, जमाबंदी, खसरा, खतौनी ऑनलाइन देख सकते है.
  • Bihar Bhu Naksha (Map) को पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • बिहार के नागरिक घर में आराम करते हुए आसानी से अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • बिहार के ज़मींदार सीधे और तुरंत भूमि रिकॉर्ड की जांच करके भुगतान कर सकते हैं.
  • Bhumi Jankari बिहार ऑनलाइन केंद्र की शुरुआत सबके लिए समय की बचत करता है।

Bihar Land Records (जमाबंदी, खसरा संख्या) कैसे जांच करें?

  • सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट @biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना होगा।

Bihar-Bhulekh-Apna-Katha

  • Apna Khata Bihar Portal के होम पेज पर “अपना खाता देखे” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक नक्शा दिखाई देगा जिसमे आपको जिला या शहर का चयन करना है।

Bhumi-Jankari-Bihar

  • इसके बाद आपको उस जिले के अंदर की कुल अचल मोज़ा जमीन का विवरण दिखाई देगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ गांव की पंचायत का शहर का नक्शा आता है वहां पर क्लिक करके आपको अपना नक्शा खोलना है।
  • इसके बाद जैसे ही आपकी मौजा की एक लिस्ट आ जाएगी इसमें से अपना गांव का चयन करे.
  • उसके बाद आपके सामने मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें, खाता संख्या से देखें, या फिर  खाताधारी के नाम से देखे ऑप्शन आ जाते।

Land Records Bihar

  • इसमें से किसी एक का चयन करके निचे दिए गये “खाता खोजे” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर अपना नाम खाता नंबर तथा खसरा संख्या से संबंधित सभी जानकारी खुल जायेंगे.
  • यहां से आप Bihar Bhumi की सभी Jankari प्राप्त कर सकते है और इसको भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट करके सेव कर सकते है।

Bihar Bhumi Jankari 2023 – बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, खसरा संख्या, जमाबंदी

Bihar Land Records 2023 – Details
विभाग का नाम बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
योजना का नाम Apna Khata Bihar
पोर्टल का नाम बिहार भूलेख पोर्टल
किसने शुरू किया बिहार सरकार
लेवल State Level
देश भारत
राज्य बिहार Scheme
वर्ष 2023
जिला राज्य के सभी जिलों में लागू
लाभार्थी बिहार के नागरिक
उद्देश्य ऑनलाइन भूमि विवरण प्रदान करना
ऑफ़िशियल वेबसाइट lrc.bih.nic.in या biharbhumi. bihar.gov.in
Land Records Bihar- Important URL
Land Record Bihar Click Here
Bhu Naksha Bihar Click Here
Join Our Telegram Channel Join Here
Our Website Visit Now
Official Website biharbhumi. bihar.gov.in

Bihar Apna Khata 2023: FAQs

बिहार अपना खाता पुराने रिकॉर्ड देखने के लिए सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अपने जिले, हल्का नाम, खाता नंबर तथा Khasra Number का चयन करके जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखें।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट @lrc.bih.nic.in पर जमीन के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध है.

Bihar रजिस्टर २ को देखने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट करना है.

हाँ, अगर आप बिहार के नागरिक है तो अपनी भूमि की स्थिति आसानी से बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट @biharbhumi.bihar.gov.in पर मोबाइल या लेपटॉप के माध्यम से देख सकते है.

Previous articleMAH CET Exam 2023 – Apply & Download Admit Card
Next articleHow to Become a Pilot in Indian Air Force? CDSE, AFCAT Exams

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.